मंडलायुक्त/नोडल अधिकारी ने स्कूली वाहनों के फिटनेस नही होने पर उन्हें खड़े कराने का ARTO को दिया निर्देश

कौशाम्बी,

मंडलायुक्त/नोडल अधिकारी ने स्कूली वाहनों के फिटनेस नही होने पर उन्हें खड़े कराने का ARTO को दिया निर्देश,

यूपी के प्रयागराज मंडल के मण्डलायुक्त एवम कौशाम्बी जनपद के नोडल अधिकारी विजय विश्वास पंत ने समीक्षा बैठक की,बैठक में स्कूली वाहनों के फिटनेस की जॉच की समीक्षा के दौरान ए0आर0टी0ओं0 ने बताया कि कुछ स्कूली वाहनों के फिटनेस की जॉच नही हो पाई है, जिस पर उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए बिना फिटनेस जॉच के स्कूली वाहनों को पकड़कर खड़ी कराने के निर्देश दियें।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पैसे मॉगने की शिकायत न आने पाये, शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाय।

मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि निर्माण कार्यो को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराया जाय। उन्होंने सेतुओं के निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं को निस्तारित कर निर्माण कार्याे को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें। बैठक मे ंबताया गया कि निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन थाना-मंझनपुर को 30 सितम्बर तक हैण्डओवर कर दिया जायेंगा।

मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियो से कहा कि अपने तैनाती स्थल पर निवास करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद में अब तक निर्मित हो चुके पंचायत भवनों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि रोस्टर बनाकर लेखपाल एवं सचिव आदि को ग्राम सचिवालयों में बैठने के निर्देश दिये जायें तथा एक शिकायती रजिस्टर रखा जाय, जिसमें शिकायतकर्ता का नाम, मोबाइल नम्बर, शिकायत का विवरण सम्बन्धित विभाग एवं शिकायत पर कृत कार्यवाही का पूर्ण विवरण अंकित किया जाय।

उन्होंने सभी ग्राम सविचालयों को सक्रिय कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जो भी अधिकारी ग्राम भ्रमण पर जाएं, वे शिकायती रजिस्टर को अवश्य सीन करें।उन्होंने अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor