प्रतिबंधित पालीथीन के खिलाफ नगर पालिका भरवारी में हुई छापेमारी,15 किलो प्रतिबंधित पालिथीन व डिस्पोजल की ग्लास व थाली जब्त

कौशाम्बी,

प्रतिबंधित पालीथीन के खिलाफ नगर पालिका भरवारी में हुई छापेमारी,15 किलो प्रतिबंधित पालिथीन व डिस्पोजल की ग्लास व थाली जब्त,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पालिका परिषद भरवारी में गुरूवार को प्रतिबंधित पालिथीन, डिस्पोजल ग्लास व थर्माकोल की प्लेटों के लिए डीपीएम ( जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन) के नेतृत्व में नगर पालिका भरवारी की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान नगर पालिका के कर्मचारियों ने फुटपाथ विक्रेताओं व ठेले वालों के पास से लगभग 15 किलो पालिथीन जब्त की और डिस्पोजल की दूकानों पर छापेमारी कर डिस्पोजल ग्लास व थर्माकोल की प्लेटों को जब्त करते हुए इसे न इस्तेमाल कर‌ने और न ही बेचने की चेतावनी दी।

गुरूवार को नगर पालिका परिषद भरवारी में डीपीएम कृष्ण राज यादव (जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन) व नगर पालिका परिषद भरवारी के कर्मचारियों की टीम ने प्रतिबंधित पालिथीन, डिस्पोजल ग्लास व थर्माकोल की प्लेटों के लिए फुटपाथ विक्रेताओं, ठेले वालों व स्थानीय दूकानदारों के यहां छापेमारी की। इस दौरान दूकानदारों में हड़कम्प का माहौल रहा।

डीपीएम कृष्ण राज यादव ने बताया कि‌ छापेमारी के साथ – साथ लोगों जागरूक भी किया गया कि वो सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बिल्कुल बंद कर दें। टीम ने छापेमारी के दौरान लगभग 15 किलोग्राम पालिथीन, सैकड़ों बंडल डिस्पोजल ग्लास व थर्माकोल की प्रतिबिंबित प्लेटे जब्त की, साथ 1500 सौ रूपये का जुर्माना भी वसूल किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor