कौशाम्बी,
चिट फंड कंपनी बनाकर लोगो से फ्रॉड करने वाले गैंगस्टर एक्ट के आरोपी तीन सगे भाइयों की 2 करोड़ 65 लाख की संपत्ति प्रशासन ने की कुर्क,
यूपी के कौशाम्बी जिले में गैंगस्टर एक्ट के आरोपी तीन सगे भाइयों की 2 करोड़ 65 लाख की संपत्ति प्रशासन मंगलवार को कुर्क कर ली है। तीनों आरोपी भाईयो ने चिटफंड कंपनी बनाकर क्षेत्र की गरीब जनता को लूटने का काम किया था। कंपनी में आरडी एवं एफडी के नाम पर गरीब जनता का करोड़ों रुपए जमा करा लिया था। गरीबों की खून पसीने की कमाई से मकान एवं स्कूल बना लिया था। इसके अलावा बेशकीमती जमीन भी खरीद लिया था। जब लोगों ने अपने पैसे की मांग किया तो शातिरों को पैसे देने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद ठगों की शिकायत एसपी से की गई थी।
एसपी के निर्देश पर पुलिस ने रघुराज सिंह,धनराज सिंंह और शिवराज सिंह पर मुकदमा दर्ज किया था। इतना ही नहीं तीनों शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हालांकि एक शातिर भाई जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर आ गया। जबकि दो लोग अभी भी सलाखों के पीछे हैं। डीएम सुजीत कुमार एवं एसपी हेमराज मीना के निर्देश पर मंगलवार को महेवाघाट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोशन लाल ने एबीएसए एवं राजस्व टीम के साथ मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोर्रई गांव पहुंच कर कुर्क की कार्रवाई किया।
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि थाना मंझनपुर में दो मुकदमे पंजीकृत हुए थे। जिसमें कुछ व्यक्तियों के द्वारा एक कंपनी बनाकर उसमें एफडी एवं आरडी के नाम पर लोगों से पैसे की ठगी की गई थी। इस मामले में चार्ज सीट भी लगा दी गई थी, जो भी इस मामले में संलिप्त थे उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। जिसमें अभी करीब 2 करोड़ 65 लाख की संपत्ति कुर्क की गई है।