राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जिलाधिकारियों के साथ नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की निर्वाचक नामावली एवं निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में की समीक्षा

लखनऊ,

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जिलाधिकारियों के साथ नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की निर्वाचक नामावली एवं निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में की समीक्षा,

न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी )

उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद सहारनपुर, पीलीभीत, बदायूँ, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, ललितपुर, बॉदा, फतेहपुर, प्रयागराज, रायबरेली, सीतापुर, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, श्रावस्ती, गोण्डा, बरेली, शाहजहाँपुर, फर्रूखाबाद, इटावा, कानपुर नगर, जालौन, झॉसी, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, बहराइच, बलरामपुर एवं संतकबीरनगर के जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की निर्वाचक नामावली एवं निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा की।

राज्य निर्वाचन आयुक्त, उ0प्र0 द्वारा निर्वाचक नामावली को त्रुटि रहित तैयार किये जाने हेतु जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये गये और उन्हें यह भी निर्देश दिये गये कि उच्च अधिकारियों द्वारा अपने से सम्बन्धित क्षेत्र का दौरा कर भौतिक सत्यापन कराया जाए। प्रतिदिन निर्वाचक नामावली की प्रगति की समीक्षा स्वयं भी करें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor