कैंप लगाकर किया जाएगा निर्माण कार्याें में कार्यरत एवम मनरेगा श्रमिको का शत प्रतिशत पंजीकरण

कौशाम्बी,

कैंप लगाकर किया जाएगा निर्माण कार्याें में कार्यरत यू मनरेगा श्रमिको का शत प्रतिशत पंजीकरण,

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्याें में कार्यरत निर्माण श्रमिकों तथा मनरेगा श्रमिकों का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराया जाना है, जिसके लिए जनपद के सभी विकास खण्डों में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने देते हुए बताया कि विकास खण्ड कौशाम्बी में 03, 04, एवं 05 नवम्बर 2022 को कैम्प का आयोजन किया जायंेगा। इसी प्रकार विकास खण्ड सिराथू में 09, 10 एवं 11 नवम्बर, विकास खण्ड कड़ा में 14, 15 एवं 16 नवम्बर, विकास खण्ड नेवादा में 17, 18 एवं 19 नवम्बर, विकास खण्ड चायल में 21, 22 एवं 23 नवम्बर तथा विकास खण्ड मूरतगंज में 25, 26 एवं 28 नवम्बर 2022 को कैम्प का आयोजन किया जायेंगा।

उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्य में कार्यरत श्रमिकों तथा मनरेगा श्रमिकों से कैम्प में पहुॅचकर पंजीकरण कराने का आवाह्न किया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor