सीडीओ ने की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा,दिए आवश्यक निर्देश 

कौशाम्बी,

सीडीओ ने की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा,दिए आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ सरस हाल में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में सीडीओ ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत छूटे हुए किसानो का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश कृषि अधिकारी को दियें।

उन्होंने आवारा घूम रहें निराश्रित गोवंशों को गौशालाओं में संरक्षित करने के निर्देश सीएमओ को दियें। इसके साथ ही उन्होंने पशुओ के टीकाकरण कराने तथा ठण्ड से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दियें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में आ रहीं समस्याओं को निस्तारित करते हुए तेजी से प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना में धीमी प्रगति पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए तेजी लाने के निर्देश सीएमओ को दिये।

सीडीओ ने वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजना, कृषि, स्वास्थ्य, पी0डब्ल्यू0डी0, मत्स्य विभाग, वन विभाग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित आदि योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor