कौशाम्बी,
सीडीओ की अध्यक्षता में आधार अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न,आधार अपडेट करने सहित तमाम कार्यों की हुई समीक्षा,
यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डा0 रवि किशोर त्रिवेदी की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सरस हॉल में जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई, बैठक में सीडीओ द्वारा गठित आधार अनुश्रवण समिति के सदस्यों के साथ विभिन्न शासकीय योजनाओं, आधार अपडेट एवं उससे सम्बन्धित क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत समीक्षा की गयी।
इसके साथ ही आधार कार्ड का उपयोग, शासकीय डेटाबेसों में आधार लिंकेज एवं अपडेशन का अनुसरण, लाभार्थीपरक परियोजनाओं में आधार सीडिंग, वैलिडेशन की प्रगति का अनुश्रवण, जनपद में संचालित आधार नामांकन किट्स का समुचित उपयोग 0 से 5 वर्ष के बच्चों के आधार नामांकन की व्यवस्था का अनुश्रवण करना, 10 वर्षों के पूर्व बने आधार कार्ड को अपडेट करने, सीएससी ई-गवर्नेंस द्वारा जनपद/तहसील/विकास खण्ड स्तर पर आधार सेवा केंद्रों की स्थापना आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार, एएसपी समर बहादुर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, सहायक प्रबन्धक यू0आई0डी0आई0 क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक वरिष्ठ अधीक्षक इण्डिया पोस्ट प्रयागराज, प्रबन्धक इण्डिया पोस्ट पेमेण्ट प्रयागराज एवं डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर सी0एस0सी0 ई-गर्वनेन्स आदि लोग उपस्थित रहे।