डीएम ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, प्राइवेट अस्पतालों में हो रहें अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों की जॉच कराने के दिये निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, प्राइवेट अस्पतालों में हो रहें अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों की जॉच कराने के दिये निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति, जिला टास्कफोर्स तथा संचारी रोग नियन्त्रण अभियान की समीक्षा बैठक की।

बैठक में डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से कहा कि संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के तहत किये जा रहें सभी गतिविधियों पर विशेष निगरानी करते रहें तथा सम्बन्धित ई0ओ0 एवं डी0पी0आर0ओ0 से समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई, फागिंग एवं एन्टीलार्वा का छिड़काव रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों से डेंगू के केस आने की सूचना प्राप्त हो, वहॉ पर तत्काल स्वास्थ्य टीम पहुॅचकर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाय।


डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि आशाओं के साथ नियमित समीक्षा बैठक कर सभी कार्यों में तेजी से प्रगति लाया जाय। उन्होंने नियमित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान कहा कि कार्ययोजना बनाकर सभी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाय, कोई भी बच्चा छूटने न पाये। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में तेजी लायी जाय। आर0सी0एच0 पोर्टल की समीक्षा के दौरान फीडिंग की प्रगति कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए फीडिंग में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये।

उन्हांेने नवनिर्मित ट्रामा सेन्टर को भी संचालित कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला अस्पताल में या उसके आस-पास प्राइवेट एम्बुलेन्स खड़ी न होने पाये, खड़ी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। प्राइवेट अस्पतालों में अल्ट्रासाउण्ड की शिकायत प्राप्त होने पर उन्होने सभी प्राइवेट अस्पतालों में हो रहें अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों की जॉच कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये।

डीएम ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर, मातृ मृत्यु सूचना एंव आडिट, प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग कार्यक्रम एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र आदि की विस्तृत समीक्षा की ।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार एवं सी0एम0एस0 डॉ0 दीपक सेठ, डॉ0 हिन्द प्रकाशमणि सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor