कौशाम्बी,
एसपी ने किया जनपद में रात्रि भ्रमण, गस्त में लगे पुलिस अधिकारियों एवम कर्मचारियों की ड्यूटी को किया चेक,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नवागत एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु रात्रि भ्रमण किया,एसपी ने रात्रि भ्रमण के दौरान कई स्थानों पर पुलिस अधिकारियों एवम पुलिसकर्मियों की रात्रि गस्त में लगी ड्यूटी को चेक किया।
एसपी देर रात कोखराज थाना क्षेत्र के असवा मोड़ पर पहुंच हुए,जहा उन्होंने पिकेट में लगी पुलिस ड्यूटी को चेक किया,इस दौरान एसपी को पिकेट में लगे भरवारी चौकी पुलिस की पिकेट और डायल 112 की बाइक PRV ड्यूटी पर मुस्तैद मिली।एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के प्रति सजग रहने एवम अन्य आवश्यक निर्देश दिया।