कौशाम्बी,
ओवरलोड वाहनों पर चला प्रशासन का चाबुक,दो दर्जन से अधिक ओवरलोड बालू,गिट्टी लदी ट्रको को किया सीज,लाखो का वसूला जुर्माना,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रशासन ने अभियान चलाकर ओवरलोड गिट्टी व बालू लदे दो दर्जन से अधिक ट्रक सीज किए है। पेकवार ट्रक को पकड़ने की यह कार्रवाई खनन विभाग , परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने की है।प्रशासन की कार्यवाई से ओवरलोड वाहन चालको में हड़कंप मचा हुआ है।

कौशाम्बी जिले में ओवरलोड बालू और गिट्टी लदे वाहनों ने सड़कों की सूरत बिगाड़कर रख दी है। डीएम सुजीत कुमार के निर्देश पर खनन अधिकारी अमित पांडेय, एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल व सीओ योगेन्द्र कृष्ण नारायण ने पुलिस फोर्स के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया।
अधिकारियों की टीम ने महेवाघाट, कुम्हियावां, टेवां, ओसा आदि चौराहों पर घेराबंदी कर ओवरलोड बालू लदे दर्जनों तथा गिट्टी की दर्जनों ट्रकों को सीज कर दिया । खनन अधिकारी ने बताया कि खनन व परिवहन का मिलाकर इन वाहनों से लाखो रुपया जुर्माना वसूल किया जाएगा।

वही डीएम सुजीत कुमार का कहना है कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश सभी संबंधित अधिकाारियों को दिया गया है। खनन, परिवहन और पुलिस की संयुक्त टीम अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। लापरवाही करने पर अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।








