डीएम ने 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र तथा ट्रान्सफार्मर वर्कशॉप का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र तथा ट्रान्सफार्मर वर्कशॉप का किया औचक निरीक्षण,शासन द्वारा निर्धारित समयावधि तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सोमवार को 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र, मंझनपुर तथा ट्रान्सफार्मर वर्कशॉप,मंझनपुर का औचक निरीक्षण किया,औचक निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता, विद्युत ने जिलाधिकारी को 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र से जनपद में विद्युत आपूर्ति के विषय में विस्तृत जानकारी दी, जिस पर उन्होंने जनपद में शासन द्वारा निर्धारित समयावधि तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें।

डीएम ने ट्रान्सफार्मर वर्कशॉप के निरीक्षण के दौरान प्रतिदिन कितने खराब ट्रान्सफार्मर की रिपेयरिंग की जाती है तथा कितने ट्रान्सफार्मर अभी मरम्मत के लिए शेष हैं आदि की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि प्रतिदिन 15 से 20 ट्रान्सफार्मर की मरम्मत हो जाती हैं तथा मैटेरियल समय से न मिलने पर ट्रान्सफार्मर मरम्मत में समस्या का सामना करना पड़ता है, जिस पर उन्होंने शासन स्तर से मैटेरियल की मॉग के लिए समय से पत्र प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समयावधि में खराब ट्रान्सफार्मर को बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय तथा कहीं पर भी ट्रान्सफार्मर खराब होने की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल ट्रान्सफार्मर बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि जितने ट्रान्सफार्मर खराब हैं, उन्हें शीघ्र ठीक कर निर्गत किया जाय।

डीएम ने रजिस्टर की जॉच के दौरान व्यवस्थित एवं स्पष्ट रूप से विवरण अंकित करने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियंता, विद्युत को निष्प्रयोज्य सामग्रियों का मानक के अनुसार निस्तारण कराने एवं साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने दूरभाष नम्बर-1912 पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी/रजिस्टर की जॉच करते हुए कहा कि शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र किया जाय।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor