प्रयागराज,
बाहुबली माफिया अतीक अहमद के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, अतीक अहमद की एक अरब 23 करोड़ की संपत्ति प्रशासन ने की कुर्क
यूपी के प्रयागराज जनपद में बुधवार को बाहुबली माफिया अतीक अहमद व उनके साथियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। इसके तहत शहर और संगम से सटे क्षेत्र हवेलिया में पुलिस ने अतीक अहमद और उनके सहोगियो की बेनामी संपत्ति सीज की है,जिसकी बाजार कीमत लगभग एक अरब 23 करोड़ बताई जा रही है।
बाहुबली माफिया व IS- 227 गैंग का गैंग लीडर/हिस्ट्रीशीटर अपराधी अतीक अहमद पुत्र स्व0 हाजी फिरोज अहमद नि0 52 कसारी मसारी व 95 चकिया थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति (अनुमानित कीमत 01 अरब 28 करोड़ रुपये) हवेलिया झूंसी थाना क्षेत्र झूंसी जनपद प्रयागराज की कुर्क की गई है। पुलिस का कहना है कि लगभग 13 बीघा जमीन है जो बिल्कुल गंगा के किनारे और बेहद कीमती है।
धूमनगंज थाना पुलिस व जनपद की कई थानों की पुलिस आज इस कार्यवाही में शामिल हुई, कुर्की की कार्रवाई ढोल नगाड़ा बजाकर की गई। जप्त की गई संपत्ति पर पुलिस ने एक बोर्ड भी लगाया है जिसमें इस संपत्ति की कुर्की की जानकारी दी गई है।