कौशाम्बी में बीड़ी व्यापारी के यहां जीएसटी टीम ने की छापेमारी,खाली हाथ लौटी टीम

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में बीड़ी व्यापारी के यहां जीएसटी टीम ने की छापेमारी,खाली हाथ लौटी टीम,

यूपी के कौशाम्बी ज़िले में वाणिज्यकर विभाग की टीम द्वारा एक बीड़ी कारोबारी के घर और गोदाम में छापेमारी किए जाने से हड़कंप मच गया। छापेमारी की कार्रवाई में बीड़ी व्यापारी के यहाँ कागजात खंगाले गए। करीब 3 घंटे चली छापेमारी में अफसरों के हाथ फिलहाल कोई ख़ास सबूत नहीं लगे। कार्रवाई के दौरान बवाल की आशंका में टीम को सुरक्षा देने के लिए एक सेक्शन पीएसी सहित महिला पुलिस बल मौजूद रहा।

मंझनपुर के समदा में बीड़ी व्यापारी शमशाद के यहां वाणिज्यकर विभाग की टीम ने छापेमारी की, बताया जा रहा है कि विभाग के अफसरों को बीड़ी कारोबार में टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी,जिसको लेकर छापामारी की गई है।

समदा गांव में सोमवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे पीएसी की एक बस व तीन अलग अलग गाड़ियों से वाणिज्यकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे। गांव के अंदर भारी पुलिस देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जांच टीम बीड़ी कारोबारी शमशाद के घर पुलिस के साथ दाखिल हुए। घर में महिलाएं देख अफसर तत्काल उलटे पांव घर से बाहर निकल आए।

स्थानीय थाना पुलिस से महिला सिपाहियों को बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया। बताया जा रहा है कि घर और गोदाम के अंदर अफसरों ने 3 घण्टे से अधिक समय तक सामान और दस्तावेज सहित सूटकेस एवं अलमारिया खंगालीं।सूत्रों की मानें तो फिलहाल टीम को टैक्स चोरी होने के पुख्ता सबूत नहीं मिले।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor