कौशाम्बी,
डीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान उद्यान निरीक्षक को लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि तथा जिला उद्यान अधिकारी को चेतावनी जारी करने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ शासन की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
डीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को समय से कार्यालय आने एवं फरियादियों की शिकायतों को सुनकर निस्तारित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय को साफ-सुथरा रखने एवं सभी रजिस्टरों को व्यवस्थित ढंग से रख-रखाव व अपडेट करने के निर्देश दियें।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में भ्रमण रजिस्टर अवश्य रखें तथा आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण अवश्य सुनिश्चित किया जाय।
डीएम ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को निर्मित करायी जा रही सड़कों की जॉच कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियंता, जल निगम को अधूरी पेयजल परियोजनाओं-टेवा एवं जाठी की विस्तृत आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को पूर्ण हो चुके कार्यों की जॉच कराने के भी निर्देश दियें। उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी को शेष रह गये यूनिटों की सीडिंग कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने मत्स्य अधिकारी को शेष रह गये तालाबों की मत्स्य पालन के लिए पट्टा की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही पाये जाने पर कार्यवाही की जायेंगी।
डीएम ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष कम आवेदन बैंको को प्रेषित करने पर नाराजगी प्रकट करते हुए उद्यान निरीक्षक प्रमोद कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न पाये जाने पर निलम्बित करने की कार्यवाही की जायेंगी। इसके साथ ही उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दियें। उन्होंने नवनिर्मित वन स्टॉप सेन्टर को शीघ्र हस्तान्तरित करने के भी निर्देश दियें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत शेष रह गये कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को चिन्हित सैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में रखने के निर्देश दियें।
डीएम ने श्रम विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान सभी कार्यदायी संस्थाओं एवं ई0ओ0 को श्रम विभाग में ठेकेदारों का पंजीकरण कराने तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी महन्थ प्रजापति को सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने ए-आर-कोआपरेटिव को वसूली के कार्य में प्रगति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दियें। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि दिनांक 09 दिसम्बर 2022 को मण्डी समिति ओसा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी तैयारियॉ समय से पूर्ण कराने के निर्देश दियें।
डीएम ने मुख्यमंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पेशन, छात्रवृत्ति, कौशल विकास मिशन, दुग्ध समितियों का गठन, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं ओ0डी0ओ0पी0 सहित आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।