कौशाम्बी,
एएसपी ने समस्या समाधान दिवस पर कोखराज थाने में सुनी लोगो की जनसमस्याएं,संबंधित को दिए निस्तारण के आदेश,
यूपी के कौशाम्बी जनपद में समस्या समाधान दिवस के अवसर पर थानां कोखराज में एएसपी समर बहादुर सिंह ने क्षेत्र से आए हुए लोगों की शिकायत को सुना और सभी मामलों को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्र के संबंधित लेखपालों को न्याय पूर्वक निस्तारण करने को कहा।

एएसपी ने सभी लेखपालों और पुलिस विभाग के लोगो को तत्काल मौके पर जाकर पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आदेश दिया।मौके पर एसओ कोखराज तेज बहादुर सिंह चन्देल,राकेश कुमार ,चौकी प्रभारी राकेश राय,चौकी प्रभारी हर्रारायपुर,कृष्ण कुमार सिंह,मो आमिर, लेखपाल, अनिल अग्रहरि कानून गो,लेखपाल संघ कौशाम्बी अध्यक्ष साधना सिंह लोकनाथ पांडेय,ज्ञान प्रकाश सुमित ,मान सिंह,अशोक दूबे, पवन रॉय, श्याम नारायण, शिव बाबू,अंकित, मौके पर सात मामले आये जिसमें दो का मौके पर ही निस्तारण किया गया।








