एडीएम ने शीतलहर एवं ठण्ड से बचाव के लिए कम्बल वितरण,अलाव जलाने एवं शेल्टर होम की व्यवस्था के दिये निर्देश

कौशाम्बी,

एडीएम ने शीतलहर एवं ठण्ड से बचाव के लिए कम्बल वितरण,अलाव जलाने एवं शेल्टर होम की व्यवस्था के दिये निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय ने सभी उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों एवं सभी अधिशासी अधिकारियों को शीतलहर के दौरान शीतलहर एवं ठण्ड से बचाव के लिए कम्बल वितरण, अलाव जलाने व शेल्टर होम/रैन बसेरों की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें है।

उन्होंने निर्देशित किया है कि आश्रय विहीन व्यक्तियों के लिए रैन बसेरों/शेल्टर होम की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, कोई भी व्यक्ति रात्रि में सड़क अथवा फुटपाथ पर न सोने के लिए बाध्य न हों, इन रैन बसेरों में रूकने वाले लोगों को ठण्ड से बचाव के लिए आवश्यक समस्त उपाय यथा-गद्दे, कम्बल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं किचन आदि की व्यवस्था निःशुल्क सुनिश्चित किया जाय तथा रैन बसेरों के आस-पास तथा प्रत्येक चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक रैन बसेरों/शेल्टर होम के लिए एक अधिकारी नामित करने एवं समस्त रैन बसेरों/शेल्टर होम में केयर टेकर तैनात कर नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर रैन बसेरों/शेल्टर होम के गेट पर अंकित कराने के निर्देश दिये हैं।

एडीएम ने समस्त चिकित्सालयो बस स्टेशनो, श्रमिकों के कार्य स्थलों एवं बाजारों में रैन बसेरा/शेल्टर होम संचालित करने के निर्देश दियें है। उन्होंने रैन बसेरों में महिलाआंे व पुरूषों के सोने व शौचालय आदि की अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ ही इसका व्यापक प्रचार-प्रचार कराने के भी निर्देश दियें है। उन्होंने रैन बसेरों के आस-पास एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त अलाव प्रतिदिन जलाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा निर्बल/निराश्रित व्यक्तियों को शीतलहर व ठण्ड से बचाने के लिए निःशुल्क कम्बल व अन्य सामग्री वितरण कराने के निर्देश दियें है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor