सीडीओ ने की विगत एक माह में की गई कृत्रिम गर्भाधान की प्रगति की समीक्षा

कौशाम्बी,

सीडीओ ने की विगत एक माह में की गई कृत्रिम गर्भाधान की प्रगति की समीक्षा,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डाक्टर रवि किशोर त्रिवेदी ने विगत एक माह में की गई कृत्रिम गर्भाधान की प्रगति की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान पशु चिकित्साधिकारी-सरसवां डॉ0 अजीत कुमार सिंह, पशु चिकित्साधिकारी-मालीपुर महराजगंज डा० शिवेन्द्र सिंह एवं उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी-चायल डा० अरूण कुमार गुप्ता द्वारा क्रमशः 10 प्रतिशत, 24 प्रतिशत एवं 25 प्रतिशत तथा पशुधन प्रसार अधिकारी महेवाघाट अनिल कुमार सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी-सुजातपुर  अनिल कुमार साहू एवं पशुधन प्रसार अधिकारी-चपहुआ अश्वनी कुमार द्वारा क्रमशः 10 प्रतिशत, 11 प्रतिशत एवं 13 प्रतिशत की न्यूनतम प्रगति पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए समस्त उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी/पशु चिकित्साधिकारी/पशुधन प्रसार अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित दैनिक लक्ष्य को प्रत्येक दशा में पूर्ण किया जाय।

सीडीओ ने 100 दिन के लिए दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित समय सीमा के अन्दर कृत्रिम गर्भाधान का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये उन्होंने के०सी०सी० पशुपालन घटक की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि प्रचार-प्रसार कर जनपद के पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाय। उन्होंने प्रत्येक पशुधन प्रसार अधिकारियों को 05 पशुपालकों का के०सी०सी० का आवेदन प्रति सप्ताह भरवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने जनपद में संचालित गोवंश आश्रय स्थलों का नियमित भ्रमण करने और यदि कोई गोवंश अस्वस्थ या चोटिल होता है तो उसकी तत्काल उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी गोवंश की मृत्यु होती है तो उसके शव को तत्काल नियमानुसार निस्तारित कराया जाय तथा वर्तमान में शीत ऋतु के दृष्टिगत समस्त गोवंशों को शीत ऋतु से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित किया जाय।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 100 दिवसीय मिशन 75 ए0आई0 के अन्तर्गत जनपद के प्रजनन योग्य कुल-78180 गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं में दिनांक 15 नवम्बर 2022 से दिनांक 22 फरवरी 2023 तक कृत्रिम गर्भाधान किया जाना है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor