परिवहन मंत्री के निरीक्षण में मिली गलत नंबर प्लेट वाली गाड़ियां, कार्रवाई के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश,

परिवहन मंत्री के निरीक्षण में मिली गलत नंबर प्लेट वाली गाड़ियां, कार्रवाई के दिए निर्देश,

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बीती रात सोनभद्र से वाराणसी आते समय एक मालवाहक वाहन को संदिग्ध परिस्थितियों में देख रुकवाया एवं गहनतापूर्वक जांच की तो मालूम हुआ कि गाड़ी पर ग़लत नंबर प्लेट लगा है। निरीक्षण के दौरान वाहन की बाडी भी मानक के विपरीत पाई गयी। साथ ही ये संज्ञान में आया की वाहनों के नम्बर प्लेट में कुछ अंको को मिटा या छिपा दिया जाता है। सही नंबर प्लेट को ड्राइवर निकाल कर अपने साथ रखते हैं एवं ज़रूरत पड़ने पर ही उसका उपयोग करते हैं।

उन्होंने कहा कि यह एक आपराधिक कृत है। साथ ही उन्होंने वाहन स्वामी एवं ड्राइवर के विरुद्ध एफ़आईआर करवाने व वाहन को सीज करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

दयाशंकर सिंह ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे विभाग को राजस्व की हानि होती है एवं कई अन्य तरह की भी दिक्कतें भी आती है। अक्सर ड्राइवर गलत नंबर प्लेटों की वजह से दुर्घटना में शामिल होने के बावजूद भी पकड़ में नहीं आते हैं और ऐसी गाड़ियां बच निकलने में कामयाब होती है।

दयाशंकर सिंह ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई किया जाए , जिससे कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं के पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor