डीएम नें सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला तथा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी के सम्बन्ध में की बैठक

कौशाम्बी,

डीएम नें सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला तथा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी के सम्बन्ध में की बैठक,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला तथा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल ने बताया कि शासन द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत ही नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती  23 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे मानव श्रृंखला बनाये जाने एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया है कि मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर पर आयोजित किया जाना है।

डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को सम्बन्धित अधिकारीयों के साथ समन्वय कर कार्ययोजना बनाकर मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए मार्ग चिन्हित कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, ऑगनबाडी, आशा, ग्राम प्रधान, पुलिस, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के छात्रों तथा आमजनमानस की अधिकाधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की वीडियोंग्राफी एवं फोटोग्राफी के साथ ही कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी,एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor