नगर पालिका भरवारी में टेंडर लेकर कम दूरी की पाइपलाइन बिछाने की शिकायत पर पहुंची टीम ने की जांच

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी में टेंडर लेकर कम दूरी की पाइपलाइन बिछाने की शिकायत पर पहुंची टीम ने की जांच,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के महेशपुर जोन में एक किलोमीटर से अधिक दूरी की पानी सप्लाई के लिए पाइपलाइन और ट्यूबवेल पंप का टेंडर कुछ साल पहले हुआ था जिसका कार्य एक फर्म ने कराया था,लेकिन ठेकेदार अधूरी पाइपलाइन बिछाकर और मानक के साथ कार्य नही किया और चला गया,जिसका नगर पालिका द्वारा भुगतान किया जा चुका है।

इसकी शिकायत ग्रामीण अंकुर मिश्रा ने उच्च अधिकारियों और शासन से कर दी।शिकायत के बाद डीएम सुजीत कुमार के आदेश पर सहायक अभियंता जलनिगम फतेहपुर,अवर अभियंता नगर निकाय,अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी,अधिशाषी अधिकारी भरवारी की टीम ने महेशपुर पहुंचकर जांच की।जांच के दौरान एकत्रित की सारी जानकारी को अधिकारियों ने आपस में चर्चा की है।अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित सभी ग्रामीणों को कार्यवाई के लिए आश्वस्त किया है।

शिकायतकर्ता अंकुर मिश्रा ने बताया की ठेकेदार बिना पूरा काम किए ही चला गया था और पाइपलाइन की गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी,जिसकी शिकायत की गई थी।शिकायत के बाद जांच टीम आई हुई है और जांच की है।वही सहायक अभियंता जलनिगम रमन गंगवार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत एवम डीएम के आदेश पर हम लोग आए हुए है,जांच की गई है,जांच के आधार पर डीएम को जांच रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor