इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान कल,पोलिंग पार्टियां हुई रवाना,जिले में 11 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान

कौशाम्बी,

इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान कल,पोलिंग पार्टियां हुई रवाना,जिले में 11 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान 30 जनवरी को होना है। मंझनपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार से मतदान संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया। कल सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होना है।

भाजपा एवं सपा ने अपने-अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। इसके लिए प्रत्याशियों ने जोर शोर से प्रचार-प्रसार भी किया है। सपा भाजपा के अलावा आठ अन्य निर्दल उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं। 10 प्रत्याशियों के लिए 1543 शिक्षक वोटर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। मतदान के लिए 11 मतदेय स्थल एवं 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरे जनपद को तीन जोन में बांट दिया गया है। इसके अलावा 3 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है। मतदान के लिए 11 माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं। वही 44 मतदान कार्मिक भी मतदान कराने में शामिल रहेंगे। मतदान के लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी करा दिया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor