डीएम ने की जिला पर्यावरणीय समिति, गंगा समिति एवं वन बन्दोबस्त समिति की बैठक

कौशाम्बी,

डीएम ने की जिला पर्यावरणीय समिति, गंगा समिति एवं वन बन्दोबस्त समिति की बैठक,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला पर्यावरणीय समिति, गंगा समिति एवं वन बन्दोबस्त समिति की मासिक बैठक की।बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा पौधारोपण वर्ष-2023-2024 के तहत वन विभाग को 08 लाख पौधारोपण के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण के लिए समय से भूमि चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि 02 फरवरी 2023 को वेटलैण्ड दिवस मनाया जायेंगा तथा गांगेय डाल्फिन के संरक्षण के सम्बन्ध में जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेंगा।

डीएम ने गंगा समिति को गंगा पर्यटन के दृष्टिगत प्रतिदिन गंगा आरती, गंगा महोत्सव, नये घाटों का निर्माण, नौकायन एवं पुराने घाटां का जीर्णोद्धार आदि कार्य कराये जाने के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने क निर्देश दियें। उन्होंने ई0ओ0 दारानगर-कड़ाधाम को गंगा नदी में गिर रहें नालों का चिन्हीकरण कर उसका फाईटोरिमेडिएशन विधि द्वारा शोधन किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें।

उन्होंने गंगा समिति से कहा कि गंगा नदी के किनारे पर्यटन के दृष्टिगत क्या-क्या कार्य किये जा सकतें हैं, इसकी भी विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने सभी ई0ओ0 से कहा कि एआरटीओ से समन्वय कर स्कूल एवं हास्पिटल के बाहर साइलेंस जोन की स्थापना एवं गति सीमा आदि साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश दियें। उन्होंने गंगा आरती को भव्य तरीके से आयोजित कराने के भी निर्देश दियें। उन्होंने जनपद में ई-वेस्ट कलेक्शन सेन्टर स्थापित करने के लिए उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor