डीएम ने व्यापार बन्धु समिति की बैठक में सभी ईओ,एसडीएम और सीओ को प्रत्येक माह बैठक कर कार्यवृत्त जारी करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने व्यापार बन्धु समिति की बैठक में सभी ईओ,एसडीएम और सीओ को प्रत्येक माह बैठक कर कार्यवृत्त जारी करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक के दौरान व्यापारियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दियें। बैठक में एडीएम ने सभी ईओ को एसडीएम और सीओ के साथ प्रत्येक माह बैठक कर बैठक की कार्यवृत्त जारी करने के निर्देश दियें।

बैठक में बताया गया कि थाना पश्चिम शरीरा के बगल में लगे ट्रान्सफार्मर में पूर्व में कई बार आग लग गई है, जिससे व्यापारियों व राहगीरों को जान-माल का खतरा बना रहता है, जिस पर एसडीओ ने बताया कि कार्ययोजना बन गई है, शीघ्र ही ट्रान्सफार्मकर को स्थानान्तरित कर दिया जायेंगा। डीएम ने एसडीओ एवं ईओ से कहा कि जब तक ट्रान्सफार्मर स्थान्तरित नहीं हो जाता तब तक यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि जान-माल का खतरा न होने पाये।

बैठक में देवीगंज व्यापार मण्डल द्वारा अवगत कराया गया कि 400 केवीए ट्रान्सफार्मर मुख्य बाजार में लगा है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, जिस पर डीएम ने एसडीओ को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। बैठक में देवीगंज व्यापार मण्डल द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्य चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिस पर अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 श्री हरवंश सिंह ने बताया कि बाईपास स्वीकृत हो गया है, बाईपास बन जाने से समस्या का समाधान हो जायेंगा।

बैठक में सिराथू के व्यापारियों द्वारा नगर पंचायत के चन्द्रबहार में सरकारी जमीन पर खेल मैदान बनाये जाने के अनुरोध पर ईओ सिराथू ने बताया कि खेल मैदान विकसित करने की कार्यवाही की जा रहीं है। व्यापार मण्डल मंझनपुर द्वारा अवगत कराया गया कि नये बस स्टॉप के निकट का मार्ग खराब स्थिति में है, जिसे ठीक कराये जाने के अनुरोध पर अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 ने बताया कि कार्य चल रहा है, एक सप्ताह में कार्य समाप्त हो जायेंगा।

तत्पश्चात डीएम ने जिला श्रम बन्धु की बैठक के दौरान उद्यमियों एवं व्यापारियों से कहा कि अपने प्रतिष्ठान में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से कार्य न करायें तथा बन्दी दिवस का अनुपालन करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं क्षेत्राधिकारी मंझनपुर योगेन्द्र कृष्ण नारायण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor