नगर पालिका भरवारी में पाइप लाइन घोटाला मामले की जांच को जांच टीम के साथ पहुंचे एसडीएम

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी में पाइप लाइन घोटाला मामले की जांच को जांच टीम के साथ पहुंचे एसडीएम,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वॉर्ड नंबर सात रामनगर में लगवाए गए नलकूप और पाइप लाइन में ठेकेदार ने जमकर खेल किया है,जिसकी पोल टेक्निकल जांच टीम की जॉच में भी खुल चुकी है, लेकिन अभी तक जॉच रिपोर्ट शासन को नही सौंपी गई थी,जिसके बाद चायल एसडीएम और कई अन्य अधिकारी शुक्रवार को फिर जांच को पहुंचे और जांच की और सहायक अभियंता जलनिगम को इसकी रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

आपके अपने सर्कल समाचार ने पाइपलाइन घोटाले की ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था,खबर चलने के बाद संबंधित आधिकारी ने तत्काल जॉच टीम बनाई ,जिसमें ईओ शैलेंद्र मिश्रा, एई जल निगम फतेहपुर रमन गंगवार, जेई नगर पालिका मंझनपुर ओमकार पटेल की टीम ने 25 जनवरी को जॉच की थी,जिसमे जांच टीम को 1085 मीटर की जगह 701.80 मीटर पाइप लाइन बिछी हुई मिली थी, लेकीन भुगतान 1085 मीटर का हो चुका था, जांच टीम में शामिल एई जल निगम फतेहपुर रमन गंगवार ने पाया कि इसमें घोटालेबाजी हुई है।लेकिन कोई कार्यवाई नही की गई।

वही इसकी दोबारा जॉच शुक्रवार को एसडीएम चायल राजेश श्रीवास्तव की अगुआई में फिर हुई, जिसमें उन्होने सिर्फ मौके पर जाकर हर बिंदु पर जांच की और सहायक अभियंता जलनिगम को इसकी रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने का आदेश दिया।अब देखना है, कि दो बार जांच होने के बाद भी जॉच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाती है या जांच चलती रहेगी l

वही गांव के ग्रामीणों सहित शिकायत कर्ता अंकुर मिश्रा ने बताया कि जॉच पर जॉच हो गई लेकीन कार्यवाई के नाम पर सिर्फ लालीपाप दिया जा रहा है l अधिकारी अभी भी कह रहे हैं कि कार्यवाई होगी l

इस सम्बंध में जॉच टीम के एसडीएम चायल राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि जॉच टीम में मै भी शामिल था, पहली बार जॉच में मै नहीं पहुंचा, दोबारा उसी बिंदु पर जांच की गई है, कुछ मामला संदिग्ध मिला है, जल्द ही जॉच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जायेगी l

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor