उत्तर प्रदेश,
विभिन्न उद्यानों एवं गृहवाटिकाओं की प्रविष्टियों का जजिंग कार्य प्रारम्भ,
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
यूपी के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशक आरके तोमर ने बताया कि राजभवन प्रांगण, लखनऊ में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2023 के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जनपदों के विभिन्न वर्गों के उद्यान एवं गृहवाटिकाओं की प्रतियोगिता की दो दिवसीय जजिंग का शुभारम्भ हुआ, जो 05 फरवरी, 2023 को भी की जायेगी। पुष्प प्रदर्शनी के विभिन्न वर्गों के उद्यानों व गृहवाटिकाओं की 182 प्रविष्टियॉ प्राप्त हुई। जिसमें राजभवन उद्यान, माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच, सेना, रेलवे, पुलिस महानिदेशक, नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, आवास एवं विकास परिषद व व्यक्तिगत वर्ग में विभिन्न उद्यान प्रेमियों यथा रश्मि सिंह, स्वाती सिंह, बी0के0 सिंह, रंजीता अग्रवाल, विश्व नारायन श्रीवास्तव, कैलाशनाथ मौर्या एवं उमा सिंह आदि की प्रतिभागिता प्रमुख रही।
इसके अलावा शहर के विभिन्न प्राचीन व ऐतिहासिक स्थलों तथा पूजा स्थल के उद्यानों की भी प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में आई सभी प्रविष्टियों की जाँच करने हेतु निर्णायक मण्डलों की टोलियों द्वारा जजिंग की जा रही है। भारत सरकार व प्रदेश के औद्यानिकी से जुड़े संस्थानों तथा प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में कार्यरत एवं सेवा निवृत्त उद्यान विशेषज्ञों द्वारा विषय विशेषज्ञों की गठित निर्णायक मण्डलों द्वारा जजिंग की गई।