पर्यटन मंत्री ने यूपीजीआईएस-2023 के आयोजन स्थल के समीप स्थापित टेन्ट सिटी का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश,

पर्यटन मंत्री ने यूपीजीआईएस-2023 के आयोजन स्थल के समीप स्थापित टेन्ट सिटी का किया निरीक्षण,

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बुधवार को उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के आयोजन स्थल के समीप स्थापित टेन्ट सिटी की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने टेन्ट सिटी में सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को क्रियाशील करने तथा अवशेष कार्यों को कल 09 फरवरी, 2023 की सुबह तक पूरा करने के निर्देश दिये।

पर्यटन मंत्री के निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, विशेष सचिव पर्यटन अश्वनी कुमार पाण्डेय, महानिदेशक पर्यटन प्रखर मिश्र सहित अन्य अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे। उन्होंने काशी, अयोध्या तथा प्रयागराज तीर्थ स्थलों के नाम पर स्थापित की गयी टेन्ट सिटी की समस्त सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। विदेशी एवं देश के प्रतिष्ठित अतिथियों/निवेशकों के लिए बनाई गयी प्रत्येक टेन्ट सिटी में 250-250 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गयी है।इस प्रकार कुल 750 अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था है। मंत्री ने टेन्ट सिटी के पहले अतिथि रिलायन्स इण्डस्ट्रीज के प्रतिनिधि के पधारने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

जयवीर सिंह ने टेन्ट सिटी के मुख्य द्वार पर टेन्ट सिटी का नाम साफ-साफ लिखने की निर्देश दिये। इसके साथ ही अधूरे कार्यों को पूरा करने के अलावा सांस्कृतिक हाल के सामने जमीन समतल करने, चिकित्सा संबंधी सुविधाओं, पानी का छिड़काव, फागिंग एवं होर्डिंग आदि को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। टेन्ट सिटी के जिम में संबंधित उपकरण तथा टेªनर की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor