डीएम ने अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध नियमित रूप से प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध नियमित रूप से प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में अवैध खनन/परिवहन एवं ओवरलोडिंग के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों, पट्टाधारकों व ट्रान्सपोर्टरों के साथ जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की ।

बैठक में डीएम ने सभी पट्टाधारकों व ट्रान्सपोर्टरों की समस्याओं को सुना। उन्हांने पट्टाधारकों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि मोरंग की गाड़ियों में ओवरलोडिंग न किया जाय अन्यथा आपके विरूद्ध जुर्माना आदि की कार्यवाही की जायेंगी तथा यह भी सुनिश्चत किया जाय कि सभी मोंरग की गाड़ियों में नम्बर प्लेट अवश्य लगे हों तथा नम्बर स्पष्ट रूप से लिखा हो। उन्होंने कहा कि दक्ष आपरेटरों को रखा जाय ताकि कोई जानकारी मॉगने पर बता सकें।

डीएम ने सभी उप जिलाधिकारयों, क्षेत्राधिकारियों एवं खनन अधिकारी को अवैध खनन के विरूद्ध नियमित रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक माह भण्डारण क्षेत्रों का निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध भी प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने एआरटीओ से कहा कि जिन गाड़ियों में नम्बर प्लेट न लगा पाया जाय, उन गाड़ियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाय।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor