उत्तर प्रदेश,
गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग के हितों की पूर्ति करने वाला बजट:मंत्री नरेंद्र कश्यप,
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बुधवार को विधानसभा में अमृत काल में ’नए उत्तर प्रदेश’ की परिकल्पना को संकल्पित लोकहित एवं जनकल्याणकारी, उत्कृष्ट व अप्रत्याशित बजट 2023-24 के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग के हितों की पूर्ति करने वाला बजट है।
मंत्री ने बताया कि बजट में पिछड़ा वर्ग के पूर्वदशम एवं दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र व छात्राओं को छात्रवृत्ति हेतु 2107 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण के अंतर्गत पूर्व से निर्माणाधीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालयों के अवशेष कार्यों हेतु कुल 20.60 करोड़ रूपये तथा निर्मित समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालयों में फर्नीचर, उपकरण आदि की व्यवस्था हेतु 8.64 करोड़ रूपये की धनराशि प्रस्तावित की गई हैं। इसके साथ ही मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन के लिए आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र हेतु स्वैच्छिक संगठनों को सहायता प्रदान किये जाने हेतु 10 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था की गई है। समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना हेतु प्रथम चरण में 29 करोड़ रूपये की व्यवस्था रखी गई है।