बिना मास्क ग्राहकों को दुकानदार न दे सामान,कोरोना से जंग लड़ने में सहयोग करे व्यापारी:डीएम

कौशाम्बी

डीएम अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते संकट में सहयोग को लेकर के व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने व्यापारियो से कहा कि जो भी उपभोक्ता सामान लेने के लिये आयें उन्हें तब तक सामान न दिया जाये जब तक मास्क न लगा लें ।व्यापारी यदि आगे आयेंगे तो कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में मजबूती मिलेगी ।डीएम ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वह लाकडाउन का सख्ती के साथ पालन करें। इससे कोरोना के चैन को तोड़ने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अपने आप को सुरक्षित रखने के लिये वैक्सीन का टीका लगवायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, परियोजना निदेशक, व्यपार मण्डल के अध्यक्ष रमेश अग्रहरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor