कौशाम्बी,
डीएम ने मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण कर कूड़ा प्रबन्धन के संचालन को कराया प्रारम्भ,
यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने नगर पालिका परिषद मंझनपुर में नगर के कूड़ा प्रबन्धन के लिए निर्मित मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण कर कूड़ा प्रबन्धन के संचालन को प्रारम्भ कराया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।
अधिशासी अधिकारी मंझनपुर ने निरीक्षण के दौरान बताया कि एमआरएफ सेन्टर शासन द्वारा स्वीकृत 33.67 लाख की धनराशि से निर्मित कराया गया है, जिसमें प्रतिदिन 10 मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण नियमित रूप से किये जाने की क्षमता हैं। एमआरएफ सेन्टर में गीला कूड़ा एवं सूखा कूड़ा की पृथक व्यवस्था है। नगर में प्रतिदिन डोर-टू-डोर कूड़ा गाड़ी से कूड़ा इकट्ठा कर एमआरएफ सेन्टर में निर्मित प्लेटफार्म पर मशीनों द्वारा कूड़े की छटनी कर सूखे कूड़े से प्लॉस्टिक, कॉच, लकड़ी, लोहा एवं अन्य सामग्रियों को अलग कर उसका विविध रूप में प्रयोग किया जायेंगा। इसी प्रकार गीले कूड़े को निर्मित 08 कम्पोस्टिंग पिट में क्रमिक ढंग से कम्पोस्टिंग कर खाद बनायी जायेंगी, जिसका प्रयोग निकाय द्वारा पेड़-पौधों एवं गौशालाआेंं में संरक्षित गोवशों के हरे चारे के उत्पादन में किया जायेंगा।
तत्पश्चात डीएम ने नगर पालिका मंझनपुर के पुराने बस अड्डा परिसर में निर्मित अस्थायी सब्जी मण्डी स्थल का निरीक्षण किया।
अधिशासी अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि सब्जी मण्डी में 100 लोगों के एक साथ बैठने के लिए फुटपॉथ पटरी के साथ आवागमन के लिए सड़क का निर्माण किया गया है। सब्जी मण्डी के संचालन के लिए हैण्डपम्प एवं पानी की टोंटी के साथ ही विद्युतीकरण व सोलर लाइट की व्यवस्था की गई है, जिस पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी से कहा कि सब्जी मण्डी की नियमित साफ-सफाई करायी जाय तथा सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किया जाय।