कौशाम्बी,
कमिश्नर एवम आईजी ने सिराथू में सुनी जनशिकायते, सम्बन्धित को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के दिये निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रयागराज मंडल के आयुक्त विजय विश्वास पंत एवं आईजी चन्द्र प्रकाश पहुंच गए ,अधिकारियों ने सिराथू में जनशिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। मण्डलायुक्त ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दियें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 40 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।मण्डलायुक्त ने तहसील सिराथू का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।