उत्तर प्रदेश,
आपरेशन ग्रीन योजना के अन्तर्गत आलू क्लस्टर्स जनपदों में मिल रहा आलू परिवहन एवं भण्डारण का अनुदान,
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
भारत सरकार द्वारा प्रदेश के चिन्हित आलू क्लस्टर्स जनपद आगरा, कन्नौज, फिरोजाबाद, हाथरस, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, इटावा, मैनपुरी, प्रयागराज, शाहजहांपुर, बदायूं, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर नगर, मथुरा, जौनपुर एवं सम्भल में आलू के परिवहन एवं भण्डारण को प्रोत्साहित करने हेतु आपरेशन ग्रीन योजना संचालित की गयी है।
योजनान्तर्गत जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में सरप्लस प्रोडक्शन वाले क्लस्टर्स में फल/सब्जी का मूल्य गत तीन वर्षों के औसत बाजार मूल्य से कम होने या वर्तमान भाव गत वर्ष के बाजार मूल्य से 15 प्रतिशत कम होने या केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा विशेष समय के लिए निर्धारित बेन्च मार्क मूल्य से कम होने की स्थिति में उत्पादन केन्द्र से उपभोग करने वाले केन्द्र के बाजार तक परिवहन की सुविधा पर 50 प्रतिशत तथा सरप्लस फल या सब्जी को शीतगृह या अन्य किसी वेयर हाउस में भण्डारित करने पर 50 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था है।
योजना के अन्तर्गत निजी कृषक, कृषक समूह, एफ.पी.ओ., एफ.पी.सी., सहकारी समितियां, राज्य विपणन/सहकारी संघ, फूड प्रोसेसर, लाईसेन्सीकृत कमीशन एजेण्ट, निर्यातक एवं रीटेलर्स इत्यादि लाभ पाने के पात्र हैं। योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदकों को परिवहन एवं भण्डारण प्राप्ति रसीद में अंकित तिथि से 03 माह के अन्दर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के पोर्टल पर वांछित अभिलेखों के साथ ऑन लाइन आवेदन करना अनिवार्य है।
योजना के विस्तृत दिशा-निर्देश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली की वेबसाईट पर उपलब्ध है। निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण आर0के0 तोमर ने यह जानकारी दी।