लखनऊ में अन्नपूर्ति एटीएम ग्रेन मशीन स्थापित खाद्य तथा रसद राज्यमंत्री करेंगे एटीएम का शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश,

लखनऊ में अन्नपूर्ति एटीएम ग्रेन मशीन स्थापित खाद्य तथा रसद राज्यमंत्री करेंगे एटीएम का शुभारम्भ,

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राशनकार्ड लाभार्थियों को उसके राशनकार्ड पर अनुमन्य खाद्यान्न को आधार आधारित व्यवस्था के माध्यम से ऑटोमैटिक व्यवस्था द्वारा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है। इससे लाभार्थियों को ऑटोमेटिक व्यवस्था के अन्तर्गत मशीन द्वारा आसानी से उन्हें अनुमन्य खाद्यान्न प्राप्त हो सकेगा।

खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 15 मार्च को खाद्य तथा रसद राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा के कर कमलों से जानकीपुरम स्थित, पंकज गिरि द्वारा संचालित उचित दर दुकान में संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (डब्लू.एफ.पी.) के सहयोग से क्रियाशील की गयी अन्नपूर्ति एटीएम मल्टीग्रेन मशीन का शुभारम्भ किया जायेगा।

इस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण प्रदेश में किए जा रहे विभागीय तकनीकी अनुप्रयोगों में से एक अभिनव प्रयास है, जिससे आम जनमानस को बहुत लाभ होगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor