अवैध शराब के निर्माण बिक्री और तस्करी के खिलाफ छापेमारी आगे भी जारी रहेगी: आबकारी सचिव

उत्तर प्रदेश,

अवैध शराब के निर्माण बिक्री और तस्करी के खिलाफ छापेमारी आगे भी जारी रहेगी: आबकारी सचिव,

न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

यूपी के अपर मुख्य सचिव आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश तथा आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में होली पर्व के दृष्टिगत दिनांक 01-03-2023 से दिनांक 15-03-2023 तक अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। अभियान में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध निरन्तर छापेमारी के लिये राजस्व प्रशासन, पुलिस तथा आबकारी की संयुक्त टीमें गठित की गई तथा यथावश्यकता जी.एस.टी. एवं परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर सहयोग लिया गया। संयुक्त आबकारी आयुक्त, जोन एवं उप आबकारी आयुक्त, प्रभार की देखरेख में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। ई.आई.बी. मुख्यालय से टीमे प्रभारों में भेजकर छापेमारी कराया गया।

अपर मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि अभियान में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के कुल 39,529 छापे डाले गये। इन छापों में विभाग द्वारा 5,107 मुकदमें पंजीकृत किये गये, जिसके अन्तर्गत 1,52,528 ली. अवैध शराब बरामद की गयी। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 1,819 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के साथ-साथ आई.पी.सी. की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही करायी गई। अभियान में लगभग 5,15,132 कि.ग्रा. लहन महुआ की बरामदगी की गई जिसे मौके पर नष्ट किया गया, साथ ही शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट करते हुए अनेकों भट्ठियां मौके पर तोड़ी गई तथा अवैध मदिरा की तस्करी कर ला रहे 12 वाहन भी जब्त किये गये। इसके अतिरिक्त जनपदीय टीमों एवं प्रवर्तन इकाईयों द्वारा थोक अनुज्ञापनों, फुटकर दुकानों, संदिग्ध ग्रामों, हाइवे के किनारे स्थित ढ़ाबों, कबाड़ी की दुकानों, बन्द पड़ी फैक्ट्रियों, ईट-भटठों व आर.ओ. प्लान्टस की भी चेकिंग की गई।

इसी क्रम में सेंथिल पांडियन सी., आबकारी आयुक्त, उत्तवर प्रदेश द्वारा बताया गया कि अभियान के अन्तिर्गत ई.आई.बी. मुख्यामलय, प्रयागराज से सहायक आबकारी आयुक्तों एवं आबकारी निरीक्षकों की टीमें भेजकर प्रदेश के विभिन्नर प्रभारों में प्रवर्तन इकाई के सहयोग से प्रवर्तन कार्य किया गया। ई.आई.बी. मुख्या लय के सहायक आबकारी आयुक्तोंर एवं आबकारी निरीक्षकों के नेतृत्व में जनपद बरेली, बदॉंयू, पीलीभीत, शाहजहॉंपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौयज, चन्दौ ली, जौनपुर, लखनऊ, उन्ना व, सीतापुर, आगरा आदि में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्कनरी के विरूद्ध दबिश तथा ढ़ाबा, ईट-भट्ठों व रोड चेकिंग तथा कबाड़ी की दुकानों की चेकिंग की गई।

अभियान के दौरान जनपद अलीगढ़ में आबकारी विभाग और जी.एस.टी. के सम्मिलित प्रयास से अवैध मदिरा की तस्कगरी कर ला रहे एक वाहन को 544 पेटी अवैध विदेशी मदिरा के साथ बरामद किया गया तथा हुए सम्बेन्धित थाने में आबकारी अधिनियम एवं आई.पी.सी. की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया। जनपद बागपत में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक मारुती स्विफ्ट कार से चार ब्रांडेड सूट केसों में कुल 50 बोतल विदेशी मदिरा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कराया गया। हरियाणा बॉर्डर पर बिडौली चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त के पास से 12 बोतल रॉयल स्टैग व 10.800 कि.ग्रा. डोडा बरामद कर थाना झिंझाना में आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कराया गया।

मिर्जापुर में थाना कोतवाली देहात अंतर्गत हनुमान पड़रा में दबिश देकर 400 कि.ग्रा. लहन महुवा तथा 07 भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया तथा ईंट भट्ठे एवं से 710 ली. कच्ची शराब बरामद कर 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा आबकारी अधिनियम व आई.पी.सी. की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।गाजियाबाद में आबकारी टीम द्वारा राहुल गार्डन थाना लोनी बॉर्डर पर दबिश देकर एक अभियुक्त के घर से 11 पेटी (550 पौवे) अवैध देशी शराब एवं 65 पौवे ऑफ़िसर्स चॉइस ब्लू विदेशी शराब तथा एक अन्य कार्यवाही में अम्बेडकर पार्क के पास से एक अभियुक्त के पास से प्लास्टिक के कट्टे में 550 पौव्वा अवैध देशी संतरा शराब हरियाणा मार्का बरामद कर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। इसी प्रकार सहारनपुर में म्याना कस्बा के पास थाना झिंझाना अंतर्गत एक कार से 03 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त तथा बिडौली चेक प्वाइंट, हरियाणा-शामली बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक बोलेरो गाड़ी मे 03 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का व 02 पेटी बीयर बडवाइजर हरियाणा मार्का के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कराया गया।

सहायक आबकारी आयुक्त ई.आई.बी. व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन बरेली, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी प्रभार के सभी क्षेत्रों में छापेमारी तथा रोड चेकिंग कराई गई। तथा जिला आबकारी अधिकारी बदायूं के नेतृत्व में जनपद बदायूं एवं प्रवर्तन बरेली की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध ग्राम- मीरा सराय, थाना सिविल लाइन्स व कंचनपुर थाना- अलापुर में दबिश देकर 7 अभियोग पंजीकृत किए गए एवं 220 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। इस दौरान लगभग 1450 किग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। साथ ही प्रवर्तन टीम के साथ बदायूं -बरेली मार्ग पर पड़ने वाले संदिग्ध ढाबों व ईंट -भट्टों के तलाशी की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार जनपद शाहजहॉंपुर में ग्राम अजीजगंज, कंजड़ बस्तीट, जनपद शाहजहॉंपुर में दबिश देकर 332 ली. कच्चीव शराब बरामद किया गया एवं 1550 कि.ग्रा. लहन मौके पर नष्ट करते हुए 06 अभियोग दर्ज किये गये।

गौतमबुद्ध नगर में आबकारी टीम द्वारा ग्राम अट्टा नोएडा में एक मकान में दविश देकर 192 पौआ विदेशी मदिरा रॉयल स्टैग ब्राण्ड व 48 केन ट्रुवर्ग ब्राण्ड का बियर फ़ॉर सेल इन दिल्ली ओनली के साथ एक अभियुक्त4, इसी प्रकार 50 पौवा मिस इंडिया देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर थाना जारचा में कार्यवाही कराई गई। जनपद प्रतापगढ़ के थाना कुण्डा में पुराना कुंडा, भरखी, पचिया कोहारन का पुरवा एवं ऐठू तथा थाना मानिकपुर में जाजूपुर तथा थाना नवाबगंज के जानवामऊ में दबिश दी गई, जिसमें 120 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 06 अभियोग दर्ज़ किये गये एवं 400 कि.ग्रा. लहन मौके पर नष्ट किया गया।

आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि सीमावर्ती जनपदों के चेक प्वाइंटों पर लगातार चेकिंग कार्य कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आबकारी दुकानें लगातार चेक की जा रही है व टेस्ट् परचेजिंग कराई जा रही है। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा लगातार प्रवर्तन कार्यवाही जारी रहेगी तथा अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor