कौशाम्बी में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को संपन कराने के लिए प्रशासन ने की तैयारी

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को संपन कराने के लिए प्रशासन ने की तैयारी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर निकाय चुनाव के संबंध में डीएम सुजीत कुमार एवम एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि नगर निकाय की अधिसूचना जारी कर दी गई है,कौशाम्बी जनपद में 4 मई को मतदान एवम 13 मई को मतगणना संपन्न होगी।डीएम ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को संपन्न कराने के लिए मतदान कर्मियो की तैनाती की जा रही है,जोनल मजिस्ट्रेट / सेक्टर मजिस्ट्रेट / प्रभारी अधिकारी / सहायक प्रभारी अधिकारी एवं
आर०ओ० / ए०आर०ओ० की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिए 10 जोनल मजिस्ट्रेट, 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट,32 प्रभारी अधिकारी,40 सहा0 प्रभारी अधिकारी,20 निर्वाचन अधिकारी ,37 सहा0 निर्वाचन अधिकारी की तैनाती की गई है।

उन्होंने बताया कि मतदान के दिन प्रयोग मे आने वाली समस्त सामाग्री तैयार कर ली गयी है।जनपद में 302 मतदान स्थल, 122 मतदान केन्द्र बनाये गये है।
जनपद में कुल वार्डो की संख्या – 153 है। जनपद में 02 नगर पालिका परिषदें एवं 08 नगर पंचायते है । जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या – 276592, पुरूष मतदाताओं की संख्या – 145286 एवं महिला मतदाताओं की संख्या-131306 है।

जनपद में संवेदनशील / अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र / स्थलों का चिन्हीकरण कर लिया गया है।जनपद में कुल संवेदनशील मतदान केंद्र 38,कुल अति संवेदनशील 35,अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्र 15 है,वही कुल संवेदनशील मतदान बूथ 89,कुल अतिसंवेदनशील मतदान बूथ 76 और अतिसंवेदनशील मतदान बूथ 44 है।

डीएम ने बताया कि एफ0एस0टी0 / एस०एस०टी० गठित करली गयी हैं,एफ०एस०टी०- 10 एस0 एस0टी0-10 तैयार कर ली गयी है। जनपद में 650 मतपेटिकाओं की आवश्यकता है, जिसमे मतदान हेतु 1000 मतपेटिकाऐं मौजूद है।

डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि सभी नगर पालिका एवम नगर पंचायतों का नामांकन संबंधित तहसील में होगा वही सिराथू तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत अझुवा, सिराथू और दारानगर-कडाधाम का नामांकन तहसील सिराथू में, न0पं0 चायल, सरायअकिल, चरवा,न०पा०प०भरवारी का नामांकन तहसील चायल में एवम
न०पा०प० मंझनपुर, न०पं० करारी, पूरबपश्चिमशरीरा का नामांकन तहसील मंझनपुर में होगा।

उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए सिराथू तहसील क्षेत्र के नगर निकायों के लिए पोलिंग पार्टियों को बाबू सिंह महाविद्यालय, सयारा, सिराथू से,चायल तहसील क्षेत्र के नगर निकायों के लिए पोलिंग पार्टियों को बी० एस० मेहता विज्ञान महाविद्यालय, भरवारी से एवम मंझनपुर तहसील क्षेत्र के नगर निकायों के लिए पोलिंग पार्टियों को एम०वी०कान्वेंट स्कूल एण्ड कालेज ओसा मंझनपुर से की जायेंगी एवम मतगणना भी इन्ही स्थानों पर की जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor