कौशाम्बी,
डीएम,एसपी ने नगर निकाय चुनाव के लिए बनाये गये नामांकन कक्षों का किया निरीक्षण,अधिकारीयो/कर्मचारियों के साथ की बैठक,
यूपी के कौशाम्बी डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए जनपद की तीनों तहसीलों के नामांकन स्थलो का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा तैयारिया पूर्ण करने को लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
डीएम सुजीत कुमार एवम एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सम्राट उदयन सभागार में नगर निकाय निर्वाचन-2023 के सम्बन्ध में जनपद के अधिकारी कर्मचारी के साथ गोष्ठी की । गोष्ठी के दौरान नामांकन कक्षों में साफ-सफाई, पोताई, प्रकाश, सीसीटीवी कैमरा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को कराये जाने के लिए कहा है तथा सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेटिंग भी कराये जाने के निर्देश दिए गये।डीएम ने नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराये जाने के निर्देश दिए है ।