रामपुर व मीरजापुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन में मतदान व मतगणना के दिन शुष्क दिवस घोषित

उत्तर प्रदेश,

रामपुर व मीरजापुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन में मतदान व मतगणना के दिन शुष्क दिवस घोषित,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

यूपी के 34-स्वार (रामपुर) तथा 395-छानबे (अ. जा.) (मीरजापुर) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उपनिर्वाचन-2023 में मतदान तथा मतगणना के दिन क्रमशः 10 मई व 13 मई को शुष्क दिवस (ड्राई डे) घोषित किया गया है।

आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों जनपद के विधान सभा उप निर्वाचन-2023 में निष्पक्ष शांतिपूर्ण और निर्विघ्न निर्वाचनों के संचालन हेतु मतदान दिवस 10 मई, 2023 को मतदान समाप्ति के नियत समय से 48 घंटे पूर्व से मतदान समाप्त होने तक और मतगणना दिवस 13 मई, 2023 को निर्वाचन क्षेत्र तथा उसके चारों ओर 8 किलोमीटर क्षेत्र में आबकारी दुकानों की बंदी रहेगी।

इस संबंध में शासन द्वारा जनपद रामपुर व मीरजापुर के जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि मादक वस्तुओं की बिक्री पर रोक से संबंधित कानून के अधीन मद्य निषेध दिवस घोषित करने के लिए संगत नियमावली एवं लाइसेंस शर्तों के अधीन कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और अवैध मदिरा की तस्करी पर भी प्रभावी अंकुश लगाया जाए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor