सीएम के औद्योगिक सलाहकार अरविन्द कुमार ने बाराबंकी के नवस्थापित औद्योगिक इकाई का डीएम के साथ किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश,

सीएम के औद्योगिक सलाहकार अरविन्द कुमार ने बाराबंकी के नवस्थापित औद्योगिक इकाई का डीएम के साथ किया निरीक्षण,

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के औद्योगिक सलाहकार एवं पूर्व अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविन्द कुमार ने गुरुवार को जनपद बाराबंकी के भ्रमण के दौरान नवस्थापित औद्योगिक इकाई मेसर्स ब्रिटानिया इण्डस्ट्रीज लिo, सोमैयानगर, देवारोड, बाराबंकी का निरीक्षण जिलाधिकारी, बाराबंकी के साथ किया।

निरीक्षण के समय उपायुक्त उद्योग, श्रीमती शिवानी सिंह, इकाई के महा प्रबन्धक (परियोजना), श्रीकान्त एवं परियोजना प्रबन्धक विनय कुमार उपस्थित रहे।इकाई में भ्रमण के दौरान महिला कार्मिकों से वार्ता एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया साथ ही साथ मुख्यमंत्री के सलाहाकार द्वारा इकाई महाप्रबन्धक (परियोजना) को निर्धारित अवधि में इकाई स्थापना हेतु बधाई दी गयी।

इस अवसर पर श्रीकान्त द्वारा ब्रिटानिया इण्डस्ट्रीज से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर प्रस्तुतीकरण भी किया गया। श्रीकान्त द्वारा वर्तमान में प्रदेश में उद्योग हेतु अनुकूल माहौल एवं सरकार द्वारा दिये जाने वाले वित्तीय प्रोत्साहनों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

निरीक्षण के दौरान श्रीकान्त द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी इकाई में कुल कार्यरत श्रमिकों में से लगभग 70 प्रतिशत महिलाओं को रोजगार मुहैया कराया गया है। उक्त के अतिरिक्त सलाहाकार एवं जिलाधिकारी द्वारा जनपद बाराबंकी स्थित बन्द कताई मिल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि बन्द पड़ी कताई मिल की भूमि पर शासन द्वारा आई.टी. पार्क का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है, जिससे जनपद में निवेश करने वाली आई.टी. से संबंधित इकाईयों को भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सके, ताकि जनपद में अधिक से अधिक युवक/युवतियों को रोजगार प्राप्त होने के साथ-साथ औद्योगीकरण को बढ़ावा मिल सके।

उक्त के साथ-साथ औद्योगिक सलाहाकार एवं जिलाधिकारी द्वारा देवा रोड स्थित रिलायंस इण्डस्ट्रीज लि0 में जनपद के उद्यमियों के साथ जनपद में निजी औद्योगिक पार्क की स्थापना एवं उद्यमियों की समस्याओं के संबंध में एक बैठक आहूत की गयी, जिसमें विशेषकर आशीष गुप्ता, इकाई स्वामी मेसर्स ओमेगा डेवलपर्स, अनुभव गुप्ता इकाई स्वामी मेसर्स दयाल इण्डस्ट्रीज एवं उमेश जोशी प्रतिनिधि मेसर्स गनपति एग्री बिजनेस प्रा०लि० उपस्थित रहे।

बैठक के उपरांत आशीष गुप्ता द्वारा ग्वारी रोड, जनपद बाराबंकी में प्रस्तावित निजी औद्योगिक पार्क की भूमि का भौतिक निरीक्षण भी किया गया। जनपद के उद्यमियों द्वारा दिये गये सुझावों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वस्त भी किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor