कौशाम्बी की गौरवशाली धरती को आई.ए.एस.बेटी हर्षिता सिंह ने किया गौरवान्वित:चन्द्र दत्त शुक्ल

कौशाम्बी

कौशाम्बी की गौरवशाली धरती को आईएएस बेटी हर्षिता सिंह ने किया गौरवान्वित:चन्द्र दत्त शुक्ल

देश की सर्वोच्च परीक्षा आईएएस में 169 वीं रैक हासिल कर कौशाम्बी का गौरव बढ़ाने वाली बेटी हर्षिता सिंह का आज डा.भीष्म सिंह कुसुम इंटर कॉलेज में स्वागत एवम अभिनन्दन किया गया और हर्षोल्लास के साथ प्रबुद्ध जनों ने अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। इस मौके पर आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव फेडरेशन डी.सी.एफ.के चेयरमैन चन्द्र दत्त शुक्ल ने कहा कि कौशाम्बी के टिकरी नागी गांव में जन्मी बेटी हर्षिता सिंह कौशाम्बी के बेटियों की आइकॉन है अब उनसे प्रेरणा लेकर बेटियाँ अपने हौसलों की उड़ान का मार्ग प्रशस्त करँगी ।। श्री शुक्ल ने बेटी हर्षिता की इस उपलब्धि के उनके माता पिता और नाना डॉ.भीष्म सिंह एवं नानी कुसुम सिंह सहित सभी परिजनों को बधाई दिया और उनका अभिनन्दन किया । नव चयनित आईएएस हर्षिता सिंह ने कहा वह देश की सेवा में अपनी प्रशसनिक छमता का पूरे समर्पण से सदुपयोग कर सदैव निष्पक्ष रूप से जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगी ।कार्यक्रम के आयोजक डॉ.भीष्म सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने नातिन हर्षिता सिंह को अपनी शुभकामनाएं दिया ।कार्यक्रम में डॉ.भीष्म सिंह , कुसुम सिंह,सुशील केसरवानी गोलू,डॉ अवधेश सिंह डॉ राजेश सिंह,डॉ विकास सिंह,सौरभ सिंह,ओमप्रकाश मिश्र,अंशुमान सिंह,सहित भारी संख्या में प्रबुद्ध जन एवं आईएएस हर्षिता सिंह के परिवार जन एवं रिश्तेदार व शुभचिंतक उपस्थित रहे ।

कौशाम्बी की गौरवशाली धरती को आई.ए.एस.बेटी हर्षिता सिंह ने किया गौरवान्वित:चन्द्र दत्त शुक्ल

देश की सर्वोच्च परीक्षा आईएएस में 169 वीं रैक हासिल कर कौशाम्बी का गौरव बढ़ाने वाली बेटी हर्षिता सिंह का आज डा.भीष्म सिंह कुसुम इंटर कॉलेज में स्वागत एवम अभिनन्दन किया गया और हर्षोल्लास के साथ प्रबुद्ध जनों ने अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। इस मौके पर आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव फेडरेशन डी.सी.एफ.के चेयरमैन चन्द्र दत्त शुक्ल ने कहा कि कौशाम्बी के टिकरी नागी गांव में जन्मी बेटी हर्षिता सिंह कौशाम्बी के बेटियों की आइकॉन है अब उनसे प्रेरणा लेकर बेटियाँ अपने हौसलों की उड़ान का मार्ग प्रशस्त करँगी उन्होंने ने बेटी हर्षिता की इस उपलब्धि के उनके माता पिता और नाना डॉ.भीष्म सिंह एवं नानी कुसुम सिंह सहित सभी परिजनों को बधाई दिया और उनका अभिनन्दन किया ।

नव चयनित आईएएस हर्षिता सिंह ने कहा वह देश की सेवा में अपनी प्रशसनिक छमता का पूरे समर्पण से सदुपयोग कर सदैव निष्पक्ष रूप से जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगी ।कार्यक्रम के आयोजक डॉ.भीष्म सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने नातिन हर्षिता सिंह को अपनी शुभकामनाएं दिया ।कार्यक्रम में डॉ.भीष्म सिंह , कुसुम सिंह,सुशील केसरवानी गोलू,डॉ अवधेश सिंह डॉ राजेश सिंह,डॉ विकास सिंह,सौरभ सिंह,ओमप्रकाश मिश्र,अंशुमान सिंह,सहित भारी संख्या में प्रबुद्ध जन एवं आईएएस हर्षिता सिंह के परिवार जन एवं रिश्तेदार व शुभचिंतक उपस्थित रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor