कौशाम्बी,
नवप्रवर्तन प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया हुनर,वैज्ञानिक जिज्ञासा को उजागर अवश्य करें,वैज्ञानिक सोच के साथ नवाचार को बढ़ाएं:सीडीओ,
यूपी के कौशाम्बी जिले में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब कौशांबी द्वारा डायट मंझनपुर में जनपद स्तरीय बाल सृजनात्मक एवं नवप्रवर्तन दिवस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयोजित नवप्रवर्तन प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने अपने हुनर, खोज व शोध को प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को अपनी वैज्ञानिक जिज्ञासा उजागर करने के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत ही उपयोगी है। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए वैज्ञानिक सोच व तकनीक आवश्यक है। आगे कहा कि हमें नवाचार को बढ़ावा देना चाहिए।वैज्ञानिक जिज्ञासा उजागर करने के लिए जनपद में प्रतिभा एवं पर्याप्त संसाधन हैं उन्हें अवसर मिलने से इनका विकास होगा।उन्होंने कहा कि हुनरमंद विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाकर आगे बढ़ना चाहिए।
इसी क्रम में जिला विज्ञान क्लब समन्वयक वसीम अहमद ने कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा ग्रामीणों के नवाचार को जिला विज्ञान क्लब के माध्यम से चिन्हित किया जा रहा है । ग्रामीण प्रतिभाओं को तकनीकी मदद प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ाना एवम् माध्यमिक स्तर के ग्रामीण विद्यार्थियों के हुनर, तकनीकी शोध को चिन्हित कर उन्हें बढ़ावा देना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है ।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि हमें अपने रचनात्मक कार्यों में वैज्ञानिक सोच विकसित कर नवाचार को बढ़ाना चाहिए। आगे कहा कि जुगाड़ की तकनीक से बनाए गए मॉडल देश की तरक्की में भागीदार बन सकते हैं।
इसी क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ आशीष श्रीवास्तव ने अपने वैज्ञानिक व्याख्यान में कहा कि हमारा जीवन यापन वैज्ञानिक तरीके से होना चाहिए एवं हमें अपने सभी कार्यों में निहित विज्ञान के सिद्धांतों को समझना चाहिए । हमारे परंपरागत कार्यों में नवाचार होना चाहिए।
नवप्रवर्तन मॉडल प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में साबिया अली अनवारूल हक सिद्दीकी गर्ल्स इंटर कॉलेज रसूलपुर टप्पा ने प्रथम, अनमोल पाल गंगा प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज कोखराज ने द्वितीय एवं रिया सिंह जनता इंटर कॉलेज पहाड़पुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में साक्षी दुबे आदर्श ग्राम सभा इंटर कॉलेज चरवा ने प्रथम, सक्षम साहू जय मां दुर्गे इंटर कॉलेज अमिरतापुर ने द्वितीय एवं आर्यन पांडेय धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कनवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चयनित विद्यार्थियों को प्रथम पुरस्कार के रुप में रुपए 2500 द्वितीय के रूप में रुपए 1500 एवं तृतीय पुरस्कार के रूप मे रुपए 1000 एवं रुपए 500 के तीन सांत्वना नकद पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र *मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा प्रदान किया गया ।
निर्णायक के रूप में राजकीय पॉलिटेक्निक टेवा के कंप्यूटर विभागाध्यक्ष डॉक्टर रविंद्र कुमार, नवनीत कुमार राय, कृषि वैज्ञानिक डॉ आशीष श्रीवास्तव, डायट प्रवक्ता नरेंद्र कुमार रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन विज्ञान संचारक आयुष साहू ने किया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता कौशलेंद्र मिश्र, संदीप तिवारी, प्रताप सिंह, मोहम्मद शाहिदअली, जयशंकर, हरेंद्र कुमार, नितिन कुमार, अनिल कुमार ,हबीब अहमद, विपिन कुमार, करुणा कुमारी संकल्प त्रिपाठी, देवेंद्र कुमार आकांक्षा केसरवानी, मीनू बरनवाल, सत्येंद्र कुमार पाठक आदि शिक्षक उपस्थित रहे।