ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

कौशाम्बी

ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,

उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह “मोती सिंह”  ने मंगलवार को कांशीराम अतिथि गृह ओसा में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।बैठक में राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एंव मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित की जाय तथा पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया जाय। उन्हांने डी0सी0एन0आर0एल0एम0 को स्वयं सहायता समूहों के गठन में और तेजी लाये जाने तथा जो समूह असक्रिय हैं, उन समूहों को सक्रिय करने के निर्देश दिये। उन्हांने जनपद के सभी विकास खण्ड कार्यालयों में जर्जर भवनों की मरम्मत एवं फर्नीचर आदि जो भी कमियां हैं, उन सभी का अधिशासी अभियंता आर0ई0एस0 एवं लो0नि0वि0 से तीन दिन के अन्दर आंकलन कराकर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने विकास खण्ड कार्यालय के परिसरों को इंटरलांकिग किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों से जिम्मेदारीपूर्वक कार्यो का निर्वहन करते हुए योजनाओ का लाभ पात्र व्यक्तियों तक शीघ्रता से पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होंने विकास खण्ड की जमीन पर हुए अवैध कब्जों को चिहिन्त कर हटवाने के भी निर्देश दिये।इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor