श्रम मंत्री ने विधानसभा क्षेत्रों मे आयोजित होने वाले रोजगार मेलो का आजमगढ़ से किया शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश,

श्रम मंत्री ने विधानसभा क्षेत्रों मे आयोजित होने वाले रोजगार मेलो का आजमगढ़ से किया शुभारम्भ,

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रोजगार मेलों का आयोजन के निर्देश के क्रम में प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर द्वारा आजमगढ़ में वृहद रोजगार मेला का उद्‌घाटन कर शुभारंभ किया। सभी विधानसभा क्षेत्रों में मार्च तक रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है। उन्होंने कंपनियों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये। मेले में निजी क्षेत्र की 23 कम्पनियों ने 629 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिसमें 2000 युवाओं ने प्रतिभाग किया।

मंत्री राजभर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार मेला आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने चयनित युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आगामी दो माह की अवधि में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रोजगार मेलों का आयोजन किये जाने के निर्देश दिए है। इसके लिए श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा उद्योग विभाग के साथ मिलकर कार्ययोजना तैयार की गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor