कौशाम्बी,
हज़रत अली की यौमे विलादत पर कर्बला गेट पर खीर बाट कर मनाई गई खुशी,
यूपी के कौशाम्बी ज़िले के मंझनपुर स्थित कर्बला गेट पर पैग़म्बरे ए इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.) के दामाद और आपके वसी हजरत अली (अ.स.) के विलादत के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने यौमे अली हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया।यौमे अली के विलादत के इस अवसर पर कर्बला गेट को रंगीन गुब्बारों और झालरों से सजाया गया। इस खुशी के मौके पर खीर पर नज़र दिला कर लोगो का मुह मीठा कराया गया।
इमरान हैदर रिज़वी ने बताया कि इस ख़ुशी के मौके पर समाज के लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। ख़ास कर छोटे बच्चों ने जमकर खीर का आंनद लिया। इससे पूर्व हज़रत अली की विलादत की पूर्व संध्या पर मगरिब व ईशा की नमाज के बाद मस्जिद मे महफ़िल का आयोजित किया गया। महफ़िल शुरुआत कुरआन की तिलावत से हंई, उसके बाद अली अमीरुनमूमिनीन की शान में लोगो ने कसीदे पढ़े।
वही मौलाना कौसर अब्बास रिज़वी ने हज़रत अली की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की हज़रत अली ने अपनी पूरी ज़िन्दगी इस्लाम और इंसानियत के सेवा में समर्पित कर दी। महफ़िल के आखिर में अपने मुल्क में अमन व खुशहाली के लिये दुआयें मांगी गई।