कौशाम्बी,
भरवारी में व्यापारियों के साथ बैठक संपन्न, समस्याओं के बारे में हुई चर्चा,समस्याओं के जल्द निस्तारण के ईओ ने दिए आदेश,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए ईओ शैलेंद्र मिश्रा की पहल पर सोमवार को व्यापारियों के साथ बैठक संपन्न हुई,बैठक में ईओ शैलेंद्र मिश्रा,एसडीएम चायल राजेश श्रीवास्तव,और सीओ चायल श्यामकांत ने व्यापारियों के साथ समस्याओं पर चर्चा की और उनके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।
बैठक में नगर पालिका द्वारा प्रमुख 12 एजेंडे चर्चा के लिए निर्धारित किए गए थे,जिनमे प्रमुख रूप से अतिक्रमण,गिट्टी बालू डंप,भवन निर्माण से संबंधित सामग्री सड़को पर ,नगर पालिका अधिनियम सन 1916 के आर्टिकल 212 से संबंधित एजेंडा,आढ़ती व्यापारियों से गाड़ियों एवम गल्ला सड़क पर नही रखने,गेस्ट हाउस,पेठा,वेस्टेज,पानी का मूल्य समय पर भुगतान किए जाने,गृह कर का भुगतान किए जाने,भवन निर्माण एवम विस्तार का मानचित्र स्वीकृत कराने ,सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर जुर्माना के संबंध में ,सुबह 10 बजे तक कूड़ा निश्चित स्थान पर ही डालने,चाय नाश्ते की दुकान पर प्लास्टिक एवम थर्माकोल की ग्लास प्रयोग नही किए जाने एवम नगर पालिका लाइसेंस शुल्क आदि पर चर्चा की गई।
बैठक में नगर पालिका क्षेत्र के व्यापारियों ने अपनी समस्याएं और मांगे खुलकर अधिकारियों के समक्ष रखी,जिनपर सभी व्यापारियों ने सहमति जताई,जिस पर अधिकारियो ने समस्याओं को नोट कर उनके जल्द निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
ईओ शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में नगर पालिका परिषद भरवारी कार्यालय में व्यापारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई ,जिसमे व्यापारियों को होने वाली समस्याओं एवम नगर पालिका से संबंधित सहयोग के लिए चर्चा की गई है,यह बैठक प्रत्येक महीने के प्रथम सोमवार को नगर के व्यापारियों की बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में व्यापारियों ने अपनी अपनी 12 प्रमुख मांगे एवम समस्याएं रखी जिनके निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।