कौशाम्बी,
अयोध्या में कौशाम्बी की शिक्षिका हुई सम्मानित,महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला नारी शक्ति सम्मान,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नेवादा विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय भगवान में प्रधानाद्यापक पद पर कार्यरत शिक्षिका सुमन कुशवाहा को अवधभूमि पर शिक्षा ,कला, साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए नारी शक्ति सम्मान से सुशोभित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी अयोध्या में रविवार को शान्ती फाउंडेशन के तत्वावधान में आज़ादी का अमृत महोत्सव पर आधारित मिशन शक्ति अंतर्गत राज्य स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन आज किया गया ,जिसमें कला, संस्कृति, शिक्षा, समाज सेवा, साहित्य आदि क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाली 151 नारी शक्तियों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में कौशाम्बी की सुमन कुशवाहा सहित 151 लोगों को उनके विशिष्ट सेवा व योगदान के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अजय कुमार मौर्य डिप्टी कमांडेड सी.आर.पी.एफ. अयोध्या, विशिष्ट अतिथि रणजीत यादव एस एम सी.आर.पी.एफ अयोध्या एवं कृष्ण कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय अयोध्या को एस बी सागर प्रजापति, सुनील कुमार आनंद, डॉ.राजेश कुमार शर्मा, पिंकी देवी आदि द्वारा मंच पर स्वागत करते हुए बुके अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया इसके पूर्व अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वल्लन करके सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रामकथा में अवध संस्कृति नारी सशक्तिकरण विषय पर आधारित शैक्षिक संगोष्ठी प्रारंभ हुआ जिसमे मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के उत्थान व विकास में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम अध्यक्षता डा. नूपुर मिश्रा (मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत शिक्षिका) तथा वक्तागण में डा. नीरांजना शर्मा, डा. संगीता,ज्योति चौहान , शीला सिंह एवं मंच का संचालन सुनील कुमार आनंद,वन्दना पटेल,बलजीत सिंह कनौजिया द्वारा किया गया ।