कौशाम्बी में 10 फरवरी को होगा जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ का आयोजन 

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में 10 फरवरी को होगा जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ का आयोजन,

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपनी नवीन औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 के माध्यम से वैश्विक निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से 11 से 12 फरवरी 2023 को लखनऊ में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट के उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ 10 फरवरी 2023 को प्रातः 10 बजे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जायेंगा तथा माननीय राष्ट्रपति द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2023 सायं 4ः15 बजे तक समापन समारोह की अध्यक्षता किया जायेंगा।

उक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग एस0सिद्दीकी ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के सापेक्ष ही जनपद में भी दिनांक 10 फरवरी 2023 को जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ का आयोजन किया जायेंगा, जिसमें समस्त निवेशकगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेगें। उन्होंने बताया कि दिनांक 12 फरवरी 2023 को निवेशकों से सम्बन्धित जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयोजित की जायेंगी, जिसमें समस्त विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट सम्राट उदयन सभागार में किया जायेंगा। इस समिट में प्रदेश सरकार द्वारा जारी नई औद्योगिक निवेश नीति 2022 के अन्तर्गत निवेश करने वाले नव उद्यमियों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जायेंगी।
उपायुक्त उद्योग ने जनपद के सभी उद्यमियों एवं व्यापारी बन्धुओं से अनुरोध किया है कि जनपद में औद्योगिक वातावरण का सृजन ज्यादा से ज्यादा हो सकें, इसके लिये अधिक से अधिक औद्योगिक क्षेत्र में निवेश करें, ताकि उ0प्र0 सरकार की मंशानुसार नव उद्यमियों को नवीन औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 के माध्यम से सुविधाएं प्राप्त हो सके।

इसके साथ ही आयाजित कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के लिए अपनी उपस्थिति भी सुनिश्तिच करायें। उन्होंने बताया है कि निवेश के इच्छुक उद्यमी निवेश सारथी पोर्टल पर लिंक https://invest.up.gov.in/investorcrm पर जाकर अपना पूर्ण विवरण मैन्युफैक्चरिंग/सर्विस सेक्टर में भरकर MOUs प्राप्त कर सकते हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor