बालसभा एवं महिला सभा विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

उत्तर प्रदेश,

बालसभा एवं महिला सभा विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन,

न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज निदेशालय में सतत् विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण तथा बाल सभा एवं महिला सभा विषय पर यूनिसेफ द्वारा 02 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान मुख्यालय पर दिनांक 08 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 के मध्य दो बैचों में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 180 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

पंचायतीराज निदेशालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रवीणा चैधरी, संयुक्त निदेशक, पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान  द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन के समय पियूष एंटोनी, सोशल पॉलिसी एक्सपर्ट यूनिसेफ, प्रदीप कुमार वित्त एवं लेखाधिकारी पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट), एवं प्रमोद कुमार सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी (प्रावि0) उपस्थित थे।

प्रवीण चौधरी ने प्रशिक्षणार्थियों को महिला सशक्तीकरण के संबंध में अवगत कराया कि महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाकर समाज की मुख्यधारा में लाना हेतु आवश्यक है, ताकि इस दिशा में उनका अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो सके। संयुक्त निदेशक द्वारा यह भी अवगत कराया कि सतत् विकास के लक्ष्यों को पंचायती राज मंत्रालय द्वारा 09 विषयों में समाहित कर सतत् विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण किया गया है। ग्राम पंचायतें 09 विषयों में से कम से कम 01 एवं अधिकतम 02 विषय को अपनाकर अपनी ग्राम पंचायत में इन विषयों से संबंधित कार्यो एवं गतिविधियों को सम्मिलित करके अपनी ग्राम पंचायत विकास योजना (जी.पी.डी.पी.) तैयार करेगी एवं समस्त कार्य योजना के कार्यों/गतिविधियों का 50 प्रतिशत कार्य/गतिविधि चयनित विषय से संबंधित होगा।

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार टी.ओ.टी. हेतु मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए चयनित ग्राम प्रधान, समस्त डी.पी.आर.सी. फैकल्टी एवं नामित प्रशिक्षक द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रशिक्षण के द्वितीय बैच हेतु दिनांक 10 व 11 फरवरी, 2023 की तिथि निर्धारित की गयी है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन दिनांक 11 फरवरी, 2023 को होगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor