उत्तर प्रदेश,
डिप्टी सीएम ने छत्रपति शिवाजी महाराज व माधव सदाशिव राव गोलवलकर की जयंती पर श्रद्धा सुमन किया अर्पित,
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने कैम्प कार्यालय मे छत्रपति शिवाजी महाराज व माधव सदाशिव राव गोलवलकर की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस अवसर पर उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन दर्शन और उनके जीवन की संघर्ष यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह पराक्रमी योद्धा व कुशल प्रशासक थे
उन्होंने कहा कि अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम के प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज का त्याग और समर्पण से देशवासियों को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी।केशव प्रसाद मौर्य ने माधव सदाशिव राव गोलवलकर की जयंती पर उनके जीवन दर्शन पर भी प्रकाश डाला।








