हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ककोढा में तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन,दिलाई गई शपथ

कौशाम्बी,

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ककोढा में तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन,दिलाई गई शपथ,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सिराथू ब्लॉक के अंर्तगत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ककोढा में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थय अधिकारी जी.एस. त्यागी द्वारा प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सी. एच.ओ.- जी एस त्यागी द्वारा तंबाकू सिगरेट इत्यादि के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया और इससे संबंधित जानकारी प्रदान की गई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार पांडेय ने सभी बच्चो को तंबाकू, सिगरेट आदि चीजों का सेवन न करने की जानकारी देकर जागरूक किया, साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं में जागरूकता प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 7 की छात्रा शालिनी को मिला वही द्वितीय स्थान कक्षा 7 के छात्र रितेश कुमार एवम तृतीय स्थान कक्षा 8 की छात्रा ज्ञानमती ने प्राप्त किया,जिनको प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को तंबाकू से बने उत्पादों को जीवन में कभी भी प्रयोग नही करने की शपथ दिलाई गई। विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई कि तंबाकू ,सिगरेट ,गुटखा आदि का न सेवन करना है न करने देना है।जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार पांडेय ,ग्राम प्रधान शिव कारण एवम विद्यालय के समस्त अध्यापक/अध्यापिकाएं एवम ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor