अघोरी बाबा आश्रम में बह रही भक्ति की बयार,भक्ति से मनुष्य को मिलती है मुक्ति:बटुक जी महाराज

कौशाम्बी,

अघोरी बाबा आश्रम में बह रही भक्ति की बयार,भक्ति से मनुष्य को मिलती है मुक्ति…बटुक जी महाराज,

यूपी के कौशाम्बी जिले में अघोरी बाबा आश्रम कैमा धमावा में चल रही नौ दिवसीय श्रीरामकथा के दूसरे दिन चित्रकूट धाम से पधारे श्रीराम कथावाचक बटुक जी महाराज ने कहा कि भक्ति से मनुष्य को मुक्ति मिलती है। आगे कहा कि भक्ति से मनुष्य का जीवन सार्थक और पवित्र होता है। मनुष्य सन्मार्ग और सद्गति को प्राप्त होता है। इस अवसर पर बटुक जी महराज ने कहा कि श्रीरामकथा के श्रवण करने से मनुष्य के पाप कट जाते हैं और मनुष्य परमगति को प्राप्त होता है। कहा कि रामकथा ताकर दृढ़ नावा…

इस अवसर पर श्रीराम महायज्ञ का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमे अंतर्जनपदीय यज्ञाचार्य ने लोक मंगल एवं जनकल्याण की भावना से यज्ञ कार्य संपन्न किया।अघोरी बाबा आश्रम के महंत त्यागी जी महाराज के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गांव के लोग बड़े ही उत्साह के साथ श्रीराम कथा का श्रवण कर रहे हैं एवं श्रीराम महायज्ञ में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रमुख से शिवदास जी महाराज, सेवादास जी महाराज, मनोहर दास जी महाराज, ओंकार दास जी महाराज, अजय सोनी, प्रेम सिंह पटेल प्रधान, रवि सिंह, राधे साहू, सचिन सिंह, जीवन सिंह, आनंद कुमार आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor